Mock Drill on " Disaster Management" conducted by VGC Mandi and District Administration on 15 September 2021
Students of Journalism and Mass Communication participated in Mock Drill on Disaster Management (15th Sept., 2021)
Webinar on Nag-Arya Struggle and Treaty : Media Discussion
Webinar on "Nag-Arya Struggle and Treaty : Media Discussion" conducted by Dehradun College. Dr. Chaman, HOD, Department of Journalism and Mass Communication participated as Keynote speaker
Journalism and Mass Communication Department of VGC Mandi Organises a Webinar on Fake News
A one day webinar wasorganised on 'Fake News: Consequences and Remedies' on 11th November 2021 bythe Department of Journalism and Mass Communication, Vallabh Government CollegeMandi. It comprised a training session by Prof. Umesh Arya, Dean, Faculty ofMedia Studies, Guru Jambeshwar University, Hisar who was also the Chief Guestof the event. The function was presided over by Patron Dr. Y.P. Sharma,Principal Vallabh Government College Mandi who said that Journalism is anintegral part of a democracy and has a significant role to play in a democraticcountry like India. He also highlighted the significance of scrutinizing thetruth in today’s era of information overload.
Prof. Umesh Arya brought tolight the fact how fake news is spreading its web in today’s vulnerablescenario wherein people are exposed to a variety of messages everyday. Thepurpose of spreading misinformation or misleading information could be to harmsomeone's reputation. Fake messages are created by groups of people withparticular religious or communal leanings to mislead the general public. Thesource of such messages is never known. The intentional or unintentionalforwarding of such messages poses serious issues for society and is also apunishable offence under Sections 34, 120, 153, 499 and 505 of IPC.
The social media platformslike WhatsApp and Facebook constitutethe main sources for promotion of such messages. People believe such messagesto be true on account of their being shared by their reliable friends andfamily. They don't try to explore the reliability of the source. In such ascenario when wrong content can harm anyone, it becomes imperative to checkfacts and establish the truth. This can be done with the help of Google FactCheck Tools. Prof. Arya trained the audience in checking the reality andreliability of text, image and videos.
The Organizing SecretaryDr. Chaman proposed a vote of thanks. He warned the students to be carefulabout their forwarding behaviour. The session was moderated by Ms. ArchanaShukla.
The webinar could be joinedeither through zoom link or through virtual classroom of the college. PrincipalDr. Y.P. Sharma Senior Prof. Seema Bawa,Flying Officer Dr. Chaman, Dr. Mahendra Jamwal, Dr. Vikas Thakur, AssistantProfessor Ms. Archana Shukla, Dr. Shivani Chaudhary, Mr. Hem Raj Bhardwaj andmore than hundred students attended the webinar.
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने " नेशनल प्रैस डे" पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
"मीडिया विमर्श व सामाजिक सरोकार" विषय पर आधारित सेमिनारमें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने बतौर बीज वक्ता भाग लिया। विभागाध्यक्षसहायक प्रोफेसर डॉ चमन ने कहा- मीडिया समाजिक राजनीतिक व आर्थिक प्रदूषण को छानने का कार्य करती है। देश व दुनिया को निर्भीक, निष्पक्ष व सत्य निष्ठ मीडिया की जरूरत है। फेक न्यूज़ , अफवाह व मॉबलिंचिंग लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। पत्रकारिताएवं जनसंचार विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसरडॉ चमन ने कहा- सोशल मीडिया दुनिया को अप्रत्याशित ढंग से बदल रहा है। सोशल मीडियाने संभावनाएं दिखाई है, वहीं उससे कहीं अधिक आशंकाओंको जन्म दिया है। सोशल मीडिया जनसंचार केक्षेत्र को अधिक लोकतांत्रिक बनाने वाला नजर प्रतीत होता है। वहीं दूसरी ओर मीडिया प्रभुत्वशाली शक्तियों के हित मेंनियंत्रित करने का साधन भी बना है।
डॉ चमन ने कहा- तथ्य पवित्र है, पत्रकार न्यूज़ और बयूज़ का मिश्रण नाकरें। समाचार को पूर्ण सत्यता व वस्तुनिष्ठता के साथ सांझा करें। डॉ चमन ने कहा-दुनिया को खूबसूरत बनाने में पत्रकारों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। झूठ कापर्दाफाश करने मे कई पत्रकारों ने अपनी जान की बाज़ी तक लगा दी । इस अवसर परनिर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिएअपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पत्रकारों को स्मरण किया गया। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय केप्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने राष्ट्रीय प्रेस डे पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दी है। प्राचार्य नेकहा- पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा मजबूत स्तंभ है। पत्रकारिता में निर्भीक, निष्पक्ष व सत्य निष्ठ मीडिया कीमहत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर परवनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ बनीता सकलानी ने सोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओंपर विचार प्रस्तुत किए। डॉ बनिता सकलानी ने कहा- सोशल मीडिया में परोसे जा रहेसमाचारों की सत्यता की जांच अनिवार्य है।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचारविभाग के विद्यार्थी नीरज सोलंकी, दीक्षा ठाकुर, संजना लाम्बा, राकेश राणा व नूतन कुमारी ने नेशनल प्रेस डे पर आधारित सेमिनार "मीडिया विमर्श व सामाजिक सरोकार" परअपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस अवसर परपत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज सोलंकी ने कहा- मीडिया वॉइसलेस लोगोंकी आवाज है। दीक्षा ठाकुर ने कुशल वईमानदार व्यक्तित्व की पत्रकारिता मेंभूमिका पर बल दिया। पत्रकारिता एवंजनसंचार विभाग की छात्रा संजना लाम्बाद्वारा निर्मित चित्र लेखन व पोस्टरमेकिंग कला सेमिनार के आकर्षण का केंद्र रही। विज्ञान संकाय के छात्रों को सेमिनारमें विज्ञान पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं को जानने का अवसर मिला। इस अवसर पर इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ महेंद्रजमवाल सहित पत्रकारिता जनसंचार विभाग व वनस्पति शास्त्र विज्ञान विभाग के सैकड़ोंविद्यार्थियों ने भाग लिया।
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने " राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस" पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन।
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर आधारितकार्यक्रमों की अध्यक्षता वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के प्राचार्य डॉ वाई पीशर्मा ने की। प्राचार्य डॉ वाईपी शर्मा ने कहा- पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा मजबूत स्तंभ है। लोकतंत्र कोअक्षुण्ण बनाए रखने में मीडिया कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्राचार्य ने कहा- भारतीय संविधान कीप्रस्तावना भारत के नागरिकों व पत्रकारों के लिए दिशा निर्देशक के रूप मेंमहत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने कहा-महाविद्यालय केपत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों मे अपनीउत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन को भारतीय संविधान की प्रस्तावना प्रदान करकेसम्मानित किया। "लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका"विषय पर आधारित सेमिनार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉचमन ने बतौर बीज वक्ता भाग लिया। विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डॉ चमनने कहा- देश व दुनिया को निर्भीक, निष्पक्ष व सत्य निष्ठ मीडिया की जरूरत है।
डॉ चमन ने कहा- तथ्य पवित्र है, पत्रकारन्यूज़ और व्यूज़ का मिश्रण नाकरें। समाचार को पूर्ण सत्यता ववस्तुनिष्ठता के साथ सांझा करें।
डॉ चमन ने कहा- दुनिया को खूबसूरतबनाने में पत्रकारों ने महत्वपूर्ण योगदानदिया है। झूठ का पर्दाफाश करने मे कई पत्रकारों ने अपनी जान की बाज़ी तक लगा दी । फेकन्यूज़ व मॉब लिंचिंग लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। पत्रकारिता एवंजनसंचार विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डॉचमन ने कहा- सोशल मीडिया दुनिया को अप्रत्याशित ढंग से बदल रहा है। सोशल मीडिया नेसंभावनाएं दिखाई है, वहीं उससेकहीं अधिक आशंकाओं को जन्म दिया है। सोशल मीडिया जनसंचार के क्षेत्र को अधिकलोकतांत्रिक बनाने वाला नजर प्रतीत होता है। वहीं दूसरी ओर मीडिया प्रभुत्वशाली शक्तियों के हित में नियंत्रित करने का साधन भीबना है। इस अवसर पर निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पत्रकारों को स्मरण किया गया। पत्रकारिता में निर्भीक, निष्पक्षव सत्य निष्ठ मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर इतिहास विभाग के सहायकप्रोफेसर डॉ महेंद्र जमवाल ने स्वतंत्रता संग्राम में मीडिया की भूमिका विषयपर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी नीरज सोलंकी, दीक्षाठाकुर, संजना लामा, राकेश राणा व नूतन कुमारी, कैडट रीना व कडैट भूमिका ने राष्ट्रीयपत्रकारिता दिवस पर पर आधारित सेमिनार " लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका" विषय पर अपने शोध पत्रप्रस्तुत किए। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया।
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर आयोजित भाषणप्रतियोगिता में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज सोलंकी ने प्रथमपुरस्कार अर्जित किया। एनसीसी एयर विंग कैडेट रीना ने द्वितीय पुरस्कार व कैडेट भूमिका ने तृतीय पुरस्कार अर्जित किया।पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा संजना लामा को उत्कृष्ट नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग के लिएप्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। संजना लामाद्वारा निर्मित चित्र लेखन व पोस्टरमेकिंग कला सेमिनार के आकर्षण का केंद्र रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई पीशर्मा ने भाषण, पोस्टर मेकिंग व चित्र लेखन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालेविद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉहेमराज भारद्वाज व इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ महेंद्र जमवाल निर्णायक मंडल मेंशामिल रहे। प्रोफेसर हेमराज भारद्वाज नेराष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसरपर अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसरसीमा बावा, प्रोफेसर मुक्ता वैद्य, प्रोफेसर प्रियंका, वनस्पतिविभाग की सहायक प्रोफेसर बनीता सकलानी इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ महेंद्रजमवाल, डॉ हेमराज भारद्वाज, सार्जेंटजयप्रकाश, तुषार, दीक्षा ठाकुर,नूतन, राकेशराणा सहित पत्रकारिता जनसंचार विभाग, अंग्रेजी विभाग, एनसीसी वायु सेना विंग , रोवर रेंजर यूनिट, विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय के सैकड़ोंविद्यार्थियों ने भाग लिया।
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी मे संविधान दिवस आयोजित
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी मेसंविधान दिवस आयोजित किया गया। संविधान दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों कीअध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर सीमा बाबा ने की। प्रोफेसर सीमा बाबा नेमहाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा- देश की एकता और अखंडता कोअक्षुण्ण बनाए रखने मे भारतीय संविधान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचारविभागाध्यक्ष व एनसीसी वायु सेना विंगमंडी के ट्रूप कमांडर फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने एनसीसी कैडेटों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा- भारतीय संविधान के निर्माण मे भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का उल्लेखनीय योगदान है। डॉअंबेडकर ने 60 देशों के संविधानों का अध्ययन कर व शाक्य व लिच्वी गणराज्यों के लोकतांत्रिक मूल्यों व बौद्ध संघ रीतियों और अन्य बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन करके दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र व गणतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉअंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान मे नागरिक स्वतंत्रता की एक विस्तृत श्रृंखलाके लिए संवैधानिक गारंटी और सुरक्षाप्रदान की गई है। जिसमें धर्म की आजादी, छुआछूत को खत्म करना, और भेदभाव के सभी रूपोंका उल्लंघन करना शामिल है। डॉक्टर अंबेडकर ने महिलाओं के लिए व्यापक आर्थिक औरसामाजिक अधिकारों के लिए प्रावधान किएहैं। हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रलाहुल स्पीति के लोगों को जनजातीय क्षेत्रों का दर्जा दिलाने में डॉ अंबेडकर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत में मूलभूत संरचनात्मक ढांचा व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना मे भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर केविजन का नतीजा है। 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर बी आरअंबेडकर ने कहा:
"मैंमहसूस करता हूं कि संविधान काम करने के लायक है, यह लचीला है पर साथ ही यह इतना मजबूत भी है कि देश को शांतिऔर युद्ध दोनों समय में जोड़ कर रख सके। वास्तव में मैं कह सकता हूं कि अगर कुछ भीगलत हुआ तो इसका कारण यह नहीं होगा कि हमारा संविधान खराब था बल्कि इसका उपयोग करनेवाला मनुष्य अधम था"
डॉ चमन ने संविधान के रचयिता बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर केभाषण का उदाहरण देते हुए कहा- देश केनागरिक अगर धर्म, जाति, संप्रदाय और क्षेत्र को देश के हितों से ऊपर रखेंगे तो हमारी स्वतंत्रता एक बार फिर खतरे में पड़जाएगी । डॉ बी आर अंबेडकर को भारत मेंबौद्ध धर्म के पुनरुत्थान और विस्तार केलिए भी जाना जाएगा। डॉक्टर बी आर अंबेडकर के संघर्ष और चुनौतियां दुनिया के लिएप्रेरणा के स्रोत है ।
इस अवसर पर राजनीतिक शास्त्र विभागके प्रोफेसर डॉ दायक ठाकुर ने बतौर बीज वक्ता भाग लिया। डॉक्टर दायक ने भारतीयसंविधान के निर्माण व प्रस्तावना पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्यप्रोफेसर सीमा बाबा ने एनसीसी कैडेटों व विद्यार्थियों को प्रस्तावना की शपथदिलाई।
सविधान दिवस पर आयोजित भाषण स्पर्धामे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा दीक्षा ठाकुर ने प्रथम पुरस्कार अर्जितकिया। कैडेट अंडर ऑफिसर ईशा चंदेल ने द्वितीय पुरस्कार अर्जित किया। पत्रकारिताएवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज सोलंकी ने भाषण स्पर्धा में तृतीय पुरस्कारअर्जित किया।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर सीमा बाबा, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भारतीयसंविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पित किए। कार्यवाहक प्राचार्य सीमा बावा ने फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की प्रतिप्रदान की। बॉयज हॉस्टल के छात्रों ने भारतीय संविधान में निहित अधिकारों औरकर्तव्यों पर आधारित शानदार लघु नाटिका प्रस्तुत की।
इस अवसर पर कविता पाठ में कैडेटकनुप्रिया व तनु ने भाग लिया। देश भक्तिगीत कार्यक्रम में भानुप्रिया ने शानदार प्रस्तुति दी। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व एनसीसी यूनिटने चित्र लेखन पोस्टर मेकिंग स्पर्धाओं में भाग लिया। संविधान दिवस पर आयोजितविभिन्न कार्यक्रमों में शानदार व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावीविद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में डॉ सुमनभारद्वाज व डॉ महेंद्र जमवाल शामिल रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ दायक रामठाकुर, प्रोफेसर मुक्ता वैद्य, पुस्तकालय अध्यक्षा सुदेश कुमारी, मेजर डॉ चेतन सिंह राणा, प्रोफेसर बलदेव वर्मा, डॉ ओपी ठाकुर, प्रोफेसर हंसराज, प्रोफेसर सूरज मणि सहित पत्रकारिताएवं जनसंचार विभाग, एनसीसी एयर विंगके कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवियों, रोवर रेंजर व राजनीति शास्त्र विभागके सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी केपत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर "भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकरएक महान पत्रकार'" विषयपर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी मे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह ने बतौर बीज वक्ता भाग लिया।
डॉ चमन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुएकहा- डॉ बी आर अंबेडकर एक सफल पत्रकार एवंप्रभावशाली संपादक थे। डॉ बी आर अंबेडकरपत्रकारिता के आधार स्तंभ है। वंचित वशोषित वर्ग व मूक जनता की पत्रकारिता के प्रथम संपादक, संस्थापक एवं प्रकाशक है।डॉ बी आर अंबेडकर ने मूकनायक, जनता, बहिष्कृतभारत, समता व प्रबुद्ध भारत जैसे समाचार पत्र और पत्रिकाओंका संपादन व प्रकाशन किया। डॉ बी आरअंबेडकर ने भारत के जनमानस में जागृति लाने के लिए कई पत्र-पत्रिकाओं व 50 से अधिक पुस्तकों का लेखन कर सामाजिक क्रांति का सूत्रपात किया है।
पत्रकारिता व जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमनने कहा- बाबासाहेब डॉ बी आर अंबेडकरके महान व क्रांतिकारी कार्यों पर देश औरदुनिया के विश्वविद्यालय शोध और अनुसंधान कर रहे हैं। साहित्यकार व विचारक गंगाधरपानतावणे ने 1987 मे देश में पहली बारअंबेडकर की पत्रकारिता पर पीएचडी के लिए शोध प्रबंध लिखा। गंगाधर पानतावणे ने कहा- भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर की अखबारमूकनायक ने बहिष्कृत भारत के लोगों को प्रबुद्ध भारत में लाया। डॉ चमन ने कहा- मूकनायक (1920), बहिष्कृत भारत (1927), समता (1928), एवंप्रबुद्ध भारत (1956) का संपादन, संस्थापनव प्रकाशन कर डॉ बी आर अंबेडकर नेपत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। मूकनायक पत्रिका भारत की मूक- जनता की बुलंद आवाज बनकर उभरी। बहिष्कृत भारत के संपादकीय लेख में डॉक्टर बी आरअंबेडकर ने लिखा- बाल गंगाधर तिलक अछूतोंके बीच पैदा होते तो यह नारा देते कि"छुआछूत का उन्मूलन मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है"।
समता अखबार समता सैनिक दल कामुखपत्र था। 1944 मे जनता अखबार केसंपादकीय लेख मे बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने " हम शासक कौम बनेंगे" शीर्षक सेसंपादकीय लिखा। उन्होंने कहा- स्वतंत्रताप्राप्ति व संविधान के लागू होने के बाद देश के आम नागरिक देश की सर्वोच्चसंवैधानिक संस्थाओं के संविधानिकपदाधिकारी बन सकेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचारविभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा- बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर ने 60 देशों के संविधान का अध्ययन करने, बुद्ध की शिक्षाओं का अध्ययन करने के बाद भारत के शाक्यऔर लिच्वी गणराज्यों से प्रेरणा लेकरदुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का लगभग 3वर्षों के कठिन परिश्रम की पराकाष्ठा के बाद संविधान निर्माण किया। लंदन स्कूल ऑफ़इकोनॉमिक्स व अमेरिका की कोलंबिया विश्वविद्यालय से अध्ययन करने के बाद बाबासाहेबआंबेडकर चाहते तो दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर, दुनिया के शीर्ष मीडिया संस्थानों संस्थानों में संपादक, पत्रकार व न्यायिक संस्थानों मे वकील व न्यायधीश की नौकरीकर सकते थे। लेकिन डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने अपने व्यक्तिगत हितों को तिलांजलि देकर भारत देश की सेवा के लिए सर्वस्व निछावर कर दिया। संविधान रचना के कठोरपरिश्रम को करने के बाद लगभग छ सालों केबाद डॉ बी आर अंबेडकर 6 दिसंबर 1956 को महापरिनिर्वाण को प्राप्त करते हैं। डॉ बी आर अंबेडकर,महात्मा बुद्ध के बाद एशिया में बौद्ध धर्म के पुनर्जागरणमे महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद रखे जाएंगे। डॉ बी आर अंबेडकर के आवाहन पर नागपुर में 10 लाख लोगों ने बुद्ध धम्म की दीक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने कहा था - मैं पहले भारतीय हूं और अंत में भी भारतीय ही हूं।डॉक्टर बी आर अंबेडकर का संघर्षमय व चुनौतीपूर्ण जीवन मानवीय प्रेरणा का स्रोत है।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचारविभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने संगोष्टी की अध्यक्षा वरिष्ठ प्रोफेसर सीमाबावा को डॉक्टर बी आर अंबेडकर द्वारा लिखित पुस्तक "बुद्धा एंड धमा" प्रदान की। वरिष्ठ प्रोफेसर सीमाबाबा ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा- डॉक्टर बी आर अंबेडकर का मानवीयमूल्य, देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्णबनाए रखने मे भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा नेसंगोष्ठी के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी है। प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने कहा- लोकतंत्रके चौथे स्तंभ पत्रकारिता को मजबूती प्रदान करने में भारत रत्न डॉक्टर बी आरअंबेडकर ने उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहायकप्रोफेसर डॉ हेमराज भारद्वाज ने कहा- डॉ बी आर अंबेडकर बहुआयामी प्रतिभा के धनीथे। डॉक्टर अंबेडकर ने देश के सामाजिक, आर्थिक राजनीतिकव देश की एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर संगोष्ठी की अध्यक्षा प्रोफेसर सीमा बावा, सहायक प्रोफेसर डॉ हेमराज भारद्वाज सहित पत्रकारिता एवंजनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने भारतरत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलिदी। इस अवसर पर पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा डॉक्टर बी आरअंबेडकर द्वारा लिखित पुस्तकों, पत्रिकाओंव पत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी नीरज सोलंकी, दीक्षा ठाकुर, बलिराम, भारती, दयाकुमारी, दीपिका देवी, गीतांजलि, कुसमा, रूप सिंह, संजनालामा सहित द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम देश की अर्थव्यवस्था, स्वरोजगार व उद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है: डॉ चमन
राष्ट्रीयलघु उद्योग निगम मंडी मे आयोजित उद्यमिता ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बतौर बीज वक्ता डॉ चमन ने कहा -राष्ट्रीय लघुउद्योग निगम देश की अर्थव्यवस्था, स्वरोजगार वउद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डॉ चमन ने "उद्यमिता व संचार कुशलता " पर ओरियंटेशन में भाग लेने वालेप्रतिभागियों को विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ चमनने कहा- सूक्ष्म व लघु उद्योग देश की अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है। सूक्ष्म व लघु उद्योगों से समावेशी विकास, संतुलित विकास, स्वरोजगार वउद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। सूक्ष्म व लघु उद्योग पर्यावरणीय संतुलन व युवाओं के जीवन स्तर को उन्नत कर सकतेहैं। कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, उद्यमिता व उद्योग जगत में संचार कुशलता की महत्वपूर्णभूमिका है।
इसअवसर पर डॉ चमन ने संचार व उद्यमिता की भूमिका पर प्रतिभागियों से विस्तृत जानकारीसाझा की। डॉ चमन ने उद्यमिता क्षमता निर्माण व भारत के सफलउद्यमियों के संघर्षों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दी। डॉ चमन ने कहा- देश केयुवाओं मे उद्यमिता व संचार कुशलता को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगममंडी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम संस्थान मंडीप्रशिक्षुओं को उद्यमिता व स्वरोजगार परख पाठ्यक्रमों व प्रशिक्षण से अवगत करवा रहा है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगममंडी के प्रमुख प्रबंधक लोकेश ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व बीजवक्ता फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
राष्ट्रीयलघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) प्रमुख लोकेश भाटिया ने बताया कि प्रशिक्षुओं कोइंडस्ट्री की अंदरूनी झलक दिखाने के लिए और उनमें भविष्य के उद्यमी बनने की इच्छापैदा करने के लिए एन.एस.आई.सी. मंडी में अपनी ही तरह का एक अलग 'एंटरप्रैनियोरशिप ओरिएनटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि यहप्रोग्राम खास तौर पर उन प्रशिक्षुओं के लिए तैयार किया गया था, जो अभी अपना प्रशिक्षण ले रहें हैं और उद्यमित्ता के बारे में उनकोकोई जानकारी नहीं हैं।
लोकेश भाटिया ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करतेहुए कहा कि प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त होने केबाद नौकरी तलाशने की बजाय उद्यमित्ता के संबंध में जागरूकता पैदा करना हैं। इसप्रोग्राम से लघु उद्योगों की भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्ता बारे, कारोबार स्थापित करने, प्रोजैक्टरिपोर्ट तैयार करने और बाजार की संभावनाओं को समझने के साथ- साथ उनसे संबंधितमामलों बारे में युवाओं को जानकारी मिलती है। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को केंद्रएवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई,जिसमेंस्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्रीरोजगार सृजन योजना एंव मुख्यमंत्री सवाबलम्बन योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुएविभिन्न उद्योग को स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थितप्रशिक्षुओं के सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए डॉ चमन व लोकेश भाटिया ने बताया कि ये योजनाएं समाज केसभी लोगों के लिए है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज की व्यवस्था करते हुए संबंधितविभाग में आवेदन कर लाभान्वित हो सकते हैं। जिसमें सरकार के द्वारा एक लाख से पचासलाख रुपयों तक का लोन बैंकों के माध्यम से दिया जाता है जिसमें सरकार के द्वारा 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी का भी प्रावधान है। इस प्रोग्राम सेएन.एस.आई.सी. का मुख्य उद्देश्य कामयाब उद्यमी बनने के लिए नौजवानों की मदद करनाहै। कार्यक्रम के दौरान परियोजना समन्वयकविनय कुमार, गीता ठाकुर, डिम्पल सेन, सोमनाथ गुलेरिया, तरसिंदेर कौर सहित ओरियंटेशन के प्रतिभागी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Assistant Professor Dr. Chaman, earned commissioned as an ANO/ Flying Officer (Indian Air Force) 1 HP Air Squadron NCC
Assistant Prof. Dr. Chaman HOD, Department of Journalism and Mass Communication, earned commissioned as ANO/ Flying Officer (1 HP Squadron NCC) in 11 June 2021.
Award for Flying Officer Dr. Chaman, Department of Journalism and Mass Communication
दिनांक 10 फरवरी 2022 राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडी मे आयोजित उद्यमिता ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
दिनांक 10 फरवरी 2022
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडी मे आयोजित उद्यमिता ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
बतौर बीज वक्ता डॉ चमन ने कहा-राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम देश की अर्थव्यवस्था, स्वरोजगार वउद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
डॉ चमन ने "उद्यमिता व संचार कुशलता " परओरियंटेशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विस्तृत व्याख्यान दिया।
डॉ चमनने कहा- सूक्ष्म व लघु उद्योग देश की अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है। सूक्ष्म व लघु उद्योगों से समावेशी विकास,संतुलितविकास, स्वरोजगार व उद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जासकती है।
सूक्ष्म व लघु उद्योग पर्यावरणीय संतुलन व युवाओं के जीवन स्तर को उन्नत कर सकतेहैं।
कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, उद्यमिता व उद्योग जगत में संचार कुशलता की महत्वपूर्णभूमिका है।
इस अवसर पर डॉ चमन ने संचार व उद्यमिताकी भूमिका पर प्रतिभागियों से विस्तृत जानकारी साझा की।
डॉ चमन ने उद्यमिता क्षमता निर्माण व भारत के सफलउद्यमियों के संघर्षों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दी।
डॉ चमन ने कहा- देश के युवाओं मेउद्यमिता व संचार कुशलता को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडीमहत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम संस्थान मंडीप्रशिक्षुओं को उद्यमिता व स्वरोजगार परख पाठ्यक्रमों व प्रशिक्षण से अवगत करवा रहा है।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडी केप्रमुख प्रबंधक लोकेश ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व बीजवक्ता फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी)प्रमुख लोकेश भाटिया ने बताया कि प्रशिक्षुओं को इंडस्ट्री की अंदरूनी झलक दिखानेके लिए और उनमें भविष्य के उद्यमी बनने की इच्छा पैदा करने के लिए एन.एस.आई.सी.मंडी में अपनी ही तरह का एक अलग 'एंटरप्रैनियोरशिप ओरिएनटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि यहप्रोग्राम खास तौर पर उन प्रशिक्षुओं के लिए तैयार किया गया था, जोअभी अपना प्रशिक्षण ले रहें हैं और उद्यमित्ता के बारे में उनको कोई जानकारी नहींहैं।
लोकेश भाटिया ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करतेहुए कहा कि प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त होने केबाद नौकरी तलाशने की बजाय उद्यमित्ता के संबंध में जागरूकता पैदा करना हैं। इसप्रोग्राम से लघु उद्योगों की भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्ता बारे, कारोबारस्थापित करने, प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार करने और बाजार कीसंभावनाओं को समझने के साथ- साथ उनसे संबंधित मामलों बारे में युवाओं को जानकारीमिलती है। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्नयोजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें स्टार्टअप इंडिया, स्किलइंडिया, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एंवमुख्यमंत्री सवाबलम्बन योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न उद्योग को स्थापितकरने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं के सभी प्रश्नों का उत्तरदेते हुए डॉ चमन व लोकेश भाटिया ने बतायाकि ये योजनाएं समाज के सभी लोगों के लिए है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज कीव्यवस्था करते हुए संबंधित विभाग में आवेदन कर लाभान्वित हो सकते हैं। जिसमेंसरकार के द्वारा एक लाख से पचास लाख रुपयों तक का लोन बैंकों के माध्यम से दियाजाता है जिसमें सरकार के द्वारा 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी का भी प्रावधानहै। इस प्रोग्राम से एन.एस.आई.सी. का मुख्य उद्देश्य कामयाब उद्यमी बनने के लिएनौजवानों की मदद करना है।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना समन्वयक विनय कुमार, गीताठाकुर, डिम्पल सेन, सोमनाथ गुलेरिया, तरसिंदेरकौर सहित ओरियंटेशन के प्रतिभागी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (2021-2022) पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन, संगोष्ठियों, मीडिया चर्चाओं, कैंपस रिपोर्टिंग, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (2021-2022)
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन, संगोष्ठियों, मीडिया चर्चाओं, कैंपस रिपोर्टिंग, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिकानिभा रहा है।
11 नवंबर 2021 को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने" फेक न्यूज़- परिणाम व उपचार" विषय पर एक दिवसीय वेबीनार व सेमिनारआयोजित किया। बेबीनार मे गुरु जंभेश्वरविश्वविद्यालय हरियाणा के डीन फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज के प्रोफेसर उमेश आर्य बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
प्रोफेसर उमेश आर्य ने कहा- फेक न्यूज़के प्रसार को रोकने व न्यूज़ की सत्यता की पुष्टि करना अनिवार्य है। फैक्ट चेकटूल्स गूगल पर समाचार की सत्यता को जांचा व परखा जा सकता है। महाविद्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष मेमहाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, अंग्रेजी विभाग, एनसीसीएयर विंग, रोवर रेंजर व महाविद्यालय के सैकड़ोंविद्यार्थियों ने प्रोफेसर उमेश आर्य के व्याख्यान व कार्यशाला में भाग लिया।
16 नवंबर 2021 कोपत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने "नेशनल प्रेस डे" पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया।पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने बतौर बीज वक्ता भागलिया। डॉ चमन ने कहा- मीडिया सामाजिकराजनीतिक व आर्थिक प्रदूषण को छानने का कार्य करती है। देश व दुनिया को निर्भीक, निष्पक्ष व सत्य निष्ठ मीडिया की जरूरतहै। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी नीरज सोलंकी, दीक्षा ठाकुर, संजना लाम्बा, राकेशराणा व नूतन कुमारी ने नेशनल प्रेस डे पर आधारित सेमिनार " मीडिया विमर्श वसामाजिक सरोकार" विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
Nation - Builders Award for Dr. Chaman , Assistant Professor. Journalism and Mass Communication
Flying Officer Dr. Chaman 's Name in General Knowledge Magazine
Flying Officer Dr. Chaman Name in General Knowledge Magazine
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडी मे आयोजित उद्यमिता ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
दिनांक 10 फरवरी 2022
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडी मे आयोजित उद्यमिता ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
बतौर बीज वक्ता डॉ चमन ने कहा -राष्ट्रीयलघु उद्योग निगम देश की अर्थव्यवस्था, स्वरोजगारव उद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
डॉ चमन ने "उद्यमिता व संचार कुशलता " परओरियंटेशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विस्तृत व्याख्यान दिया।
डॉ चमनने कहा- सूक्ष्म व लघु उद्योग देश की अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है। सूक्ष्म व लघु उद्योगों से समावेशी विकास, संतुलित विकास, स्वरोजगारव उद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है।
सूक्ष्म व लघु उद्योग पर्यावरणीय संतुलन व युवाओं के जीवन स्तर को उन्नत कर सकतेहैं।
कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, उद्यमिता व उद्योग जगत में संचार कुशलता की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर डॉ चमन ने संचार व उद्यमिताकी भूमिका पर प्रतिभागियों से विस्तृत जानकारी साझा की।
डॉ चमन ने उद्यमिता क्षमता निर्माण व भारत के सफलउद्यमियों के संघर्षों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दी।
डॉ चमन ने कहा- देश के युवाओं मेउद्यमिता व संचार कुशलता को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडीमहत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम संस्थान मंडीप्रशिक्षुओं को उद्यमिता व स्वरोजगार परख पाठ्यक्रमों व प्रशिक्षण से अवगत करवा रहा है।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडी केप्रमुख प्रबंधक लोकेश ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व बीजवक्ता फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी)प्रमुख लोकेश भाटिया ने बताया कि प्रशिक्षुओं को इंडस्ट्री की अंदरूनी झलक दिखानेके लिए और उनमें भविष्य के उद्यमी बनने की इच्छा पैदा करने के लिए एन.एस.आई.सी.मंडी में अपनी ही तरह का एक अलग 'एंटरप्रैनियोरशिपओरिएनटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम खास तौर पर उन प्रशिक्षुओं के लिए तैयार किया गयाथा, जो अभी अपना प्रशिक्षण ले रहें हैं औरउद्यमित्ता के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं हैं।
लोकेश भाटिया ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करतेहुए कहा कि प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त होने केबाद नौकरी तलाशने की बजाय उद्यमित्ता के संबंध में जागरूकता पैदा करना हैं। इसप्रोग्राम से लघु उद्योगों की भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्ता बारे, कारोबार स्थापित करने,प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार करने और बाजार की संभावनाओं को समझने केसाथ- साथ उनसे संबंधित मामलों बारे में युवाओं को जानकारी मिलती है। कार्यक्रम मेंप्रशिक्षुओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मुद्रायोजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एंवमुख्यमंत्री सवाबलम्बन योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न उद्योग को स्थापितकरने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं के सभी प्रश्नों का उत्तरदेते हुए डॉ चमन व लोकेश भाटिया ने बतायाकि ये योजनाएं समाज के सभी लोगों के लिए है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज कीव्यवस्था करते हुए संबंधित विभाग में आवेदन कर लाभान्वित हो सकते हैं। जिसमेंसरकार के द्वारा एक लाख से पचास लाख रुपयों तक का लोन बैंकों के माध्यम से दियाजाता है जिसमें सरकार के द्वारा 35 प्रतिशत तक कीसब्सिडी का भी प्रावधान है। इस प्रोग्राम से एन.एस.आई.सी. का मुख्य उद्देश्यकामयाब उद्यमी बनने के लिए नौजवानों की मदद करना है।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना समन्वयक विनय कुमार, गीता ठाकुर, डिम्पलसेन, सोमनाथ गुलेरिया, तरसिंदेर कौर सहित ओरियंटेशन के प्रतिभागीविशेष रूप से उपस्थित रहे।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने " राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस" पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया
17 नवंबर 2022
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने" राष्ट्रीय पत्रकारितादिवस" पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय केप्राचार्य डॉक्टर वाय पी शर्मा ने कहा- महाविद्यालय की पत्रकारिता एवं जनसंचारविभाग के विद्यार्थी राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहेहैं। लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका विषयपर आधारित सेमिनार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमनने बतौर बीज वक्ता भाग लिया। इस अवसर परप्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने हमसे संचारविभागाध्यक्ष डॉ चमन को भारतीय संविधान की प्रस्तावना प्रदान करके सम्मानित किया।
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर आयोजितभाषण प्रतियोगिता में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज सोलंकी ने प्रथमपुरस्कार प्राप्त किया। एनसीसी एयर विंग कैडेट रीना ने द्वितीय पुरस्कार व कैडेट भूमिका ने तृतीय पुरस्कार अर्जित किया।पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा संजना लाम्बा को उत्कृष्ट नारा लेखन औरपोस्टर मेकिंग के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
26 नवंबर 2022 पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व एनसीसी एयर विंग ने संयुक्त रुप से संविधान दिवस आयोजित किया
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग वएनसीसी एयर विंग ने संयुक्त रुप से संविधान दिवस आयोजित किया।संविधानदिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसरसीमा बाबा ने की। प्रोफेसर सीमा बाबा नेकहा- देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में भारतीय संविधान महत्वपूर्णभूमिका निभाता है। डॉ चमन ने कहा- हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र लाहुलस्पीति केलोगों को जनजातीय क्षेत्रों का दर्जा दिलाने में डॉ अंबेडकर ने महत्वपूर्ण योगदानदिया है। भारत में मूलभूत संरचनात्मक ढांचा व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापनामें भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर के विजन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर बॉयज हॉस्टल के छात्रों ने भारतीयसंविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों पर आधारित शानदार लघु नाटिका प्रस्तुतकी। कविता पाठ में कैडेट कनुप्रिया व तनु ने शानदार प्रदर्शन किया। देशभक्ति कार्यक्रम, चित्र लेखन, पोस्टर मेकिंग व स्पर्धाओं मेंविद्यार्थियों ने भाग लिया।
6 दिसंबर 2021 को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग नेभारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजनकिया। गोष्ठी की अध्यक्षता कार्यवाहकप्राचार्य, प्रोफेसरसीमा बावा ने की।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षडॉ चमन ने कहा- डॉ आंबेडकर एक सफल पत्रकार एवं प्रभावशाली संपादक थे। वंचित वशोषित वर्ग व मुख जनता की पत्रकारिता के प्रथम संपादक संस्थापक व प्रकाशक है। इसअवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा डॉक्टर बी आरअंबेडकर द्वारा लिखित पुस्तकों पत्रिकाओं व पत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षडॉ चमन के मार्गदर्शन व नेतृत्व मेपत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने वल्लभ राजकीय राजकीयमहाविद्यालय मंडी का इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रिंट व सोशल मीडिया में नाम रोशन किया। महाविद्यालय के विकासात्मक कार्यों को मीडिया कवरेज दी।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रशिक्षु पत्रकारों ने "अप दीपो भव" डिजिटल समाचार पत्र व कैंपस न्यूज़ चैनल बनाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
पत्रकारिता और जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉचमन, पत्रकारिताएवं जनसंचार संकाय मे एकमात्र प्राध्यापक होने के बावजूद स्नातक स्तर के 12 विषयों का अध्यापन कार्य, प्रैक्टिकलकक्षाओं, इंदिरागांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी पाठ्यक्रमो, महाविद्यालय मेजनसंपर्क अधिकारी के अतिरिक्त कार्य व एनसीसी भारतीय वायु सेना विंग मे फ्लाइंग ऑफिसर पद पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग केविद्यार्थियों ने वर्ष भर सामुदायिक विकास कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, नशा निवारण रैलियों, महाविद्यालय मेंआयोजित भाषण प्रतियोगिताओं, पोस्टर मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिताओं,कविता पाठ व महाविद्यालय की सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेते रहेहैं।
व्यक्तिगत उपलब्धियां
7 फरवरी से लेकर 11 जून 2021 तक दो चरणों के कठिन सैन्य प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक वमानसिक प्रतियोगिताओं व परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद पत्रकारिताएवं जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ चमन को भारतीयवायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर का रैंक प्रदान किया गया। डॉ चमन लाल क्रांति सिंह ने अपना सैन्य प्रशिक्षण ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी नागपुर व एयरफोर्स स्टेशन तंबाराम चेन्नई से पूर्णकिया।
डॉ चमन ने कोरोनावायरस संक्रमण काल मेमंडी जिला मे बतौर करोना वारियर अपनीसेवाएं दी। मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्रदगशटी, लगशाल, कनौज गांवमे मेडिकल टीम के साथ कार्य किया।
डॉ चमन ने 15 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय संगोष्ठी मे " नाग- आर्य संघर्ष व संधि :मीडिया विमर्श विषयपर शोध पत्र प्रस्तुत किया। संगोष्ठी का आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग शिमला ववल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी द्वारा किया गया।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षकोरोनावायरस संक्रमण काल के दौरान महाराष्ट्र व उत्तराखंड के महाविद्यालयों मे"उच्च शिक्षा में चुनौतियां" व नाग- आर्य संघर्ष व संधि: मीडिया विमर्श विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठीमे बतौर बीज वक्ता प्रतिभागियों को वर्चुअल मीडिया से संबोधित किया। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तरमहाविद्यालय, डाकपत्थरदेहरादून व महाराष्ट्र के शैक्षणिक संस्थानों ने डॉक्टर चमन को प्रमाण पत्र प्रदानकिए है। पत्रकारिताएवं जनसंचार विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह के शोधपत्र राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुएहै।
डॉ चमन का शोध पत्र " मानवाधिकार हनन की मीडिया मैपिंग : भारत मेंअनुसूचित जातियों के संदर्भ में अध्ययन" विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संदर्भित मुक्त शब्द जर्नल मे प्रकाशित हुआहै।
डॉ चमन का शोध पत्र " आपदाओं कोसंबोधित करने में अंतरिक्ष मीडिया की भूमिका" विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संदर्भित जर्नलमुक्त शब्द के जनवरी 2021 अंक मेंप्रकाशित हुआ है।
डॉ चमन का शोध पत्र "सामाजिकआर्थिक विकास में क्षेत्रीय असमानताओं की मीडिया मैपिंग" विश्वविद्यालयअनुदान आयोग के संदर्भित जर्नल मुक्त शब्द मे प्रकाशित हुआ है।
डॉ चमन का शोध पत्र " हिमाचलहिमालय में नाग- आर्य संघर्ष व संधि: मीडिया विमर्श" विश्वविद्यालय अनुदानआयोग के संदर्भित जर्नल मुक्त शब्द मे प्रकाशित हुआ है।
14 अप्रैल 2022 वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय सेमिनार
वल्लभराजकीय महाविद्यालय मंडी मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय सेमिनार
वल्लभ राजकीयमहाविद्यालय मंडी मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कियागया।
इंटरएक्टिव सत्र मेनेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई)की मेंबर सेक्रेट्री कीसिंग यांगजोम शेरपा, एनसीटीई के सचिव सदस्य दिनेश कुमार चतुर्वेदी, एनसीटीई के अंडर सेक्रेट्री डॉ अखिल श्रीवास्तव व एनसीटीई केअभिमन्यु यादव बतौर रिसोर्स पर्सन शामिलहुए। इस अवसर पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा नेमहाविद्यालय की विकासात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्राचार्य नेएनसीटीई के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
प्राचार्य ने कहा- नई शिक्षा नीति में मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्णप्रयासों की जरूरत है। भारतीय राजस्व सेवाओ की अधिकारीव एनसीटीई की मेंबर सेक्रेट्री किसिंग यागंजोम शेरपा ने नई शिक्षा नीति व एनसीटीई पर विस्तृत जानकारीदी। दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम,
डॉ अखिल श्रीवास्तव नेनेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड्स फॉर टीचर्स व अभिमन्यु यादव ने नेशनल मिशन फॉरमेनटोरिंग विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदानकी।
इसअवसर पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंगऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह ने भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर के शैक्षणिकदर्शन व नई शिक्षा नीति पर व्याख्यान दिया। डॉ चमन ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर उनकेशिक्षा संबंधित विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा- शिक्षा वह है जो किसी व्यक्ति कोनिडर बनाती है, उसे एकता का पाठ पढ़ाती है। उसेअधिकारों के बारे में बताती है, और उसे अपने अधिकारों केलिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित करती है।
डॉ चमन ने भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर के शिक्षासंबंधित विचारों का हवाला देते हुए कहा- शिक्षा न केवल हर इंसान का जन्म सिद्धअधिकार है,बल्कि सामाजिक परिवर्तन का एक हथियार भी है। 21वीं शताब्दी की शिक्षा नीति मे शाइनिंग इंडिया व सफरिंग इंडिया केबीच के अंतर को समाप्त करने में शिक्षा व भारतीय संविधान में निहित मूल्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। अच्छीशिक्षा हर इंसान का जन्मसिद्ध अधिकार है।
नई शिक्षा नीति केलक्ष्यों में बौद्धिक क्षमता का विकास, जिज्ञासा पैदा करना, इनसाइड का विकास, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नैतिकता व समाजीकरण, लोकतांत्रिक मूल्यों काविकास,आत्मसम्मान और सम्मान की भावना पैदा करना, चरित्र निर्माण व सही योग्यता का विकास करना महत्वपूर्ण है। डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने अपनेशैक्षणिक दर्शन में शिक्षक की भूमिका, टीचिंग मेथाडोलॉजी, विद्यार्थी, अनुशासन, शिक्षा में योगदान विषय परविस्तृत विचार दिए है।
डॉ बी आर अंबेडकर के शिक्षा दर्शन पर नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन देश कोअंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर सकता है।पत्रकारिता एवं जनसंचारविभागाध्यक्ष डॉ चमन ने कहा- भारत दुनिया की सबसे बड़ी जैवविविधताओ, संस्कृतियों व विभिन्न भौगोलिक स्थितियों का उपमहाद्वीप है। नईशिक्षा नीति भारतीय संविधान की प्रस्तावना को ध्यान में रखकर क्रियान्वित करनामहत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर वरिष्ठप्रोफेसर सीमा बावा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। मनोविज्ञान विभाग कीप्रोफेसर डॉ बिपाशा ने बखूबी मंच संचालन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर सीमाबावा,प्रोफेसर जसवंत सिंह, प्रोफेसरसंजय सहगल,प्रोफेसर बलदेव वर्मा, प्रोसेसर निशा वैद्य, प्रोफेसर देविका वैद्य, स्टाफ काउंसिल के सचिवडॉ पूनम शर्मा, डॉ सुमन, डॉमहेंद्र, भारद्वाज, डॉ हेमा, डॉ दायक राम, डॉक्टर चमन, प्रोफेसर मुक्ता वैद्य, डॉ ओपी ठाकुर, प्रोफेसर नीलम, डॉ कनिका, डॉ संतोष, प्रोफ़ेसर सूरजमणी, डॉ मोनिका, प्रोफेसर परविंदर, डॉ प्रियंका, डॉ मुजीब हुसैन, डॉ बिपाशा, डॉ अंकुर शर्मा सहितसभीसंकायों के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ प्राध्यापकविशेष रूप से उपस्थित रहे।
दिनांक 29 मई 2022 विश्व विख्यात लेखक रजनीश कुमार जसवाल की पुस्तक" नोकमा एंड अनफेयरी टेल्स" का विमोचन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने किया।
विश्व विख्यात लेखक रजनीश कुमारजसवाल की पुस्तक" नोकमा एंड अनफेयरी टेल्स" का विमोचन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने किया।
विश्व विख्यात लेखक रजनीश कुमार जसवाल की पुस्तक"नोकमा एंड अनफेयरी टेल्स" का विमोचनपत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने किया।
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा- यह पुस्तक जवाहर नवोदयविद्यालय के "राष्ट्रीय एकता मिशन" कार्यक्रम के अनुभवों पर आधारित है।लेखक ने बहुत ही शानदार तरीके से जवाहरनवोदय विद्यालय बाघमारा मेघालय के अपने छात्र जीवन के अनुभवों को पाठकों के लिए प्रस्तुत किया है।
डॉ चमन ने कहा- युवा लेखक रजनीश की शानदार कृति "नोकमा एंड द अनफेयरी टेल्स" कालोकार्पण करना उनके लिए गौरव का विषय है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षसहायक प्रोफेसर डॉ चमन ने कहा- युवा लेखक रजनीश, हिमाचल प्रशासनिक सेवाओं के काबिल अधिकारी होने के साथ-साथ साहित्यिक जगतमें अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे है। रजनीश, बहुत ही शानदार तरीके से, परिस्थितियों, मनुष्यों, संस्कृतियों, मानव व्यवहारों, को समझने व उनका विश्लेषण करने व लिखने की कला मे पारंगत है। रजनीश, अब तक 7 से अधिक किताबों कोलिख चुके हैं। साहित्यिक जगत में उनका शानदार योगदान पाठको व उनको मित्रों को रोमांचित, हर्षित व जिंदादिलबनाए रखेगा।
"नोकमा एंड द अनफेयरी टेल्स" पुस्तक पूर्वोत्तर भारतविशेषकर मेघालय की संस्कृति, आर्थिकी, सामाजिक व शैक्षणिक परिस्थितियों का विश्लेषण करती है। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिकसेवाओं के अधिकारी रजनीश कुमार जसवाल वर्तमान में हिमाचल सरकार मे कोऑपरेटिव सोसायटी ( क्रेडिट) मे ज्वाइंट रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत है।
रजनीश की प्रकाशित व चर्चित पुस्तकों मे "क्यूबिकल्स ऑफ एन बी एच 1" हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र जीवन व संघर्षों परआधारित शानदार कृति है। उल्लेखनीय है कि ट्रांस हिमालय विशेषकर लाहौल स्पीति मेंअपनी पोस्टिंग के दौरान लिखी पुस्तक" टू विंटर एंड थ्री समर" पाठकों में बहुत विख्यात है।
डॉ चमन ने कहा- रजनीश, जिला मंडी केपांगणा क्षेत्र से हैं। रजनीश नेअपनी शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जवाहर नवोदय विद्यालय बाघमारा, साउथ गारो हिल्समेघालय व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पूर्ण की है। रजनीश छात्र जीवन सेही मेधावी व मेहनती विद्यार्थी रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव सचिन ठाकुर, संयुक्त सचिव डॉ चमन, डॉ अभिलाषा, सिंगापुर से अजयकौशिक, डॉ संदीप राणा, डॉ रंजना, यदुपति, ताबरी, लोकेश भाटिया, रूपलाल, संजय डोगरा, अनिल ठाकुर, डीएफओ सुबीना ठाकुर, संजय, राजेंद्र, राजकुमार सहित सभी पाठको ने रजनीश जसवाल की पुस्तकों की सराहना की है। इस अवसर पर वल्लभराजकीय महाविद्यालय मंडी के प्राचार्य डॉवाई पी शर्मा के माध्यम से महाविद्यालय पुस्तकालय के लिए रजनीश की पुस्तक "नोकमा एंड द अनफेयरी टेल्स" की प्रतियां पाठकों के लिए उपलब्धकरवाई गई। हिमाचल प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी रजनीश जसवाल की नई पुस्तक" नोकमा एंड अनफेयरी टेल्स" कासंस्करण अमेजोन पर उपलब्ध है।
"नोकमा एंड अनफेयरीटेल्स" पुस्तक के लोकार्पण के समय वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ दायकराम ठाकुर, डॉ ओमप्रकाश ठाकुर, आयुर्वेद विभाग सेशर्मिला सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दिनांक 6 जून 2022 वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया।
वल्लभराजकीय महाविद्यालय मंडी में विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया।
विश्व पर्यावरणदिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षतावल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने की। प्राचार्य ने कहा-मानव के अस्तित्व के लिए पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन अनिवार्य है। प्राचार्य डॉवाई पी शर्मा ने कहा- पर्यावरण जागरूकता, संरक्षण और संवर्धन मेवल्लभ राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी एयर विंग व आर्मी विंग महत्वपूर्ण कार्य कररही है। मंडी शहर के नजदीक ढांगसीधार व कांगनीधार मे पौधारोपण व स्वच्छता अभियानमें पिछले एक दशक से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, लेफ्टिनेंटडॉ स्मृति व मेजर डॉ चेतन के नेतृत्व मेंएनसीसी एयर विंग व एनसीसी आर्मी विंग नेपर्यावरण जागरूकता, स्वच्छता अभियान व नशाखोरी केखिलाफ अभियान चलाया हुआ है। हिमाचल प्रदेश एनसीसी एयर स्क्वाड्रन के फ्लाइंग ऑफिसरडॉ चमन ने कहा- पर्यावरण के संरक्षण औरसंवर्धन में मनुष्य को अपने मन के प्रदूषित विचारों कोसमाप्त करना महत्वपूर्णहै। मनुष्य के लालच व जरूरत से ज्यादा संचय की प्रवृत्ति नेप्रकृति को नुकसान पहुंचाया है। विश्व पर्यावरण दिवस 5जून को आयोजित किया जाता है।
5 जून को रविवार कीछुट्टी होने के बावजूद एनसीसी कैडेटों ने 4जून 2022 से 6 जून 2022तक " टू सेव प्लेनेट एज वी हैव ओनलीवन प्लेनेट" विषय पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, चित्र लेखन व जागरूकतारैलियों का आयोजन किया। एनसीसी एयर विंग पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में कैडेट भूमिकाने प्रथम स्थान व कैडेट प्रेरणा वालिया ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।
स्लोगन राइटिंग मे कैडटट्विंकल ने प्रथम स्थान व कैडेट योगिता ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।आर्मी विंगचित्र लेखन स्पर्धा में कैडेट सुगंधा ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कैडेट ईशानीव कैडेट हीरा ने संयुक्त रूप से द्वितीयस्थान व कैडेट कोमल ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
लेफ्टिनेंट डॉ स्मृति ठाकुर के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों नेपर्यावरण जागरूकता रैली में भाग लिया। पर्यावरण जागरूकता पर आयोजित विभिन्नकार्यक्रमों में मेजर चेतन सिंह राणा, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन,लेफ्टिनेंट डॉ स्मृति ठाकुर व एनसीसी एयर विंग व एनसीसी आर्मीविंग के सैकड़ों कैडेटों ने भाग लिया।